सोशल मीडिया व्यवहार से मेरा दम घुटता है : अभिनेता सुनील शेट्टी

अभिनेता सुनील शेट्टी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किए जा रहें हैं। उन्होंने कहा "मेरे खिलाफ किसान विरोधी होने का नैरेटिव बनाया जा रहा है , जिससे मुझे काफी दुख हुआ है" ।

By: याशिका माथुर

अभिनेता सुनील शेट्टी को हाल ही में किसान प्रदर्शन पर किए गए ट्वीट के बाद काफी ट्रोल किया गया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने मान लिया है कि मैं किसानों के खिलाफ हूं, इस तरह के सोशल मीडिया व्यवहार से मेरा दम घुटता है।

सुनील ने रिहाना और ग्रेटा थनबर्ग जैसे अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के बाद किसान प्रदर्शन के संबंध में ट्वीट किया था।

उन्होंने ट्वीट में कहा था, “हमें हमेशा चीजों के प्रति व्यापक दृष्टिकोण रखना चाहिए, क्योंकि आधे सच से ज्यादा खतरनाक कुछ भी नहीं है।”

ट्वीट पर नेगेटिव कमेंट के बारे में बताते हुए 59 वर्षीय अभिनेता ने आईएएनएस को बताया, “मेरे खिलाफ किसान विरोधी होने का नैरेटिव बनाया जा रहा है, जोकि बकवास है। इससे मुझे दुख हुआ, जब उन्होंने कहा कि मैं किसानों के खिलाफ हूं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हम अपने देश, घर, अपने परिवारों के बारे में बात कर रहे हैं।”

अभिनेता सुनील शेट्टी (Wikimedia commons)

शेट्ठी ने कहा, “मेरे पूर्वज किसान थे, मैं मैंगलोर में मुल्की नामक एक छोटे शहर से आता हूं, जहां मैं आज भी साल में चार बार जाता हूं, और इसका 70 प्रतिशत हिस्सा कृषि भूमि है। दूसरा, मैं एक भारतीय हूं। यह हमेशा से ऐसा ही रहा है।”

उन्होंने कहा, “मैं किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा नहीं हूं। मैं वही कहता हूं जिसपर मैं विश्वास करता हूं।”

यह भी पढ़े :- लाल सिंह चड्ढा : जब आमिर ने एक बार फिर साबित किया खुद को Mr. Perfectionist

उन्होंने कहा, “इनसब से मेरा दम घुटता है, यह (साइबर दुनिया) इतना विषाक्त क्यों है? लोग इतने दुखी क्यों हैं? हमारे पास कोई एजेंडा नहीं है। यदि भारत हार रहा है, तो यह मेरी टीम है। अगर यह जीतता है तो मैं स्पष्ट रूप से इसकी प्रशंसा करूंगा। आपकी समस्या क्या है। मैं अपने भारत को कैसे देखूं?”–(आईएएनएस)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here