भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शतकीय पारी की भारत और इंग्लैंड के कई पूर्व खिलाड़ियों ने सराहना की है।
रोहित ने दूसरे टेस्ट में लड़खड़ाती भारतीय पारी को संभाला और अपने करियर का सातवां शतक लगाया। उनकी शतकीय पारी ने टीम इंडिया को मुसीबत से बाहर निकाला।
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने टाइमलाइन पर लिखा, “रोहित ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। यह ऐसे चुनौतीपूर्ण हालात में काफी बेहतरीन शतक है। अब रोहित इसे और बड़ी पारी में तब्दील करें।”
1⃣5⃣0⃣ up for Rohit Sharma!
Can he convert this into a double century?#INDvENG #INDvsENG #RohitSharma pic.twitter.com/tskGxtBlXD
— Indian Cricket Team (@IndianCricNews) February 13, 2021
टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट कर लिखा, “रोहित की शानदार पारी। बेहतरीन शतक।”
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने लिखा, “मेरे भाई रोहित की एक और शानदार पारी। वह हमेशा मैदान पर छाप छोड़ते हैं। आगे के लिए शुभकामनाएं।”
यह भी पढ़े :- Test में 300 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने इशांत
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लिखा, “रोहित ने शानदार शतक बनाया। इनको खेलते देखना सुखद है। रोहित ने इसे काफी आसान बनाया।” (आईएएनएस)