ओटीटी युग में टीवी पर होगा टेलीफिल्म ‘फुटफेयरी’ का प्रीमियर

मनोवैज्ञानिक अपराध थ्रिलर फिल्म है फुटफेयरी जिसका लेखन और निर्देशन कनिष्क वर्मा ने किया है, और गुलशन देवैया और सागरिका घाटगे ने अभिनय किया है।

footfairy telefilm
अभिनेता गुलशन देवैया, सागरिका घाटगे और फिल्म निर्देशक कनिष्क वर्मा। (Gulshan Devaiah, Twitter)

अभिनेता गुलशन देवैया और सागरिका घाटगे जल्द ही ‘फुटफेयरी’ नाम की एक टेलीफिल्म में नजर आएंगे। मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित यह मनोवैज्ञानिक अपराध थ्रिलर कनिष्क वर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित है।

गुलशन ने कहा, “हमने इस थ्रिलर फिल्म को बनाने में बहुत तैयारी की, दो महीने तक शोध किया। मैं एक सीबीआई अधिकारी की भूमिका निभा रहा हूं। मौजूदा परिदृश्य में टीवी पर पहले फिल्म रिलीज करके उसे व्यापक दर्शकों तक पहुंचाना बहुत अच्छा निर्णय है। मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्साहित हूं।”

‘फुटफेयरी’ टेलीफिल्म (Gulshan Devaiah, Twitter)

सागरिका ने कहा, “मनोवैज्ञानिक थ्रिलर्स मुझे हमेशा से मोहित करते हैं। यह मिस्ट्री सुलझाने के लिए हमारे दिमाग को सोचने पर मजबूर करते हैं। फुटफेयरी एक अच्छी मनोरंजक कहानी है, जो लोगों को जोड़े रहेगी।”

यह भी पढ़ें: जब अजय और इमरान ने लिया था पे कट

एंड पिक्चर्स की ओरिजनल फिल्म ‘फुटफेयरी’ अक्टूबर में रिलीज होगी।

चैनल की ओर से रुचिर तिवारी ने कहा, “जब नई फिल्में सिनेमाघरोंकी बजाय इस साल ओटीटी प्लेटफार्मों पर रिलीज हो रही हैं। ऐसे में हम ‘फुटफेयरी’ की टीवी लॉन्च के साथ भारतीय टीवी क्षेत्र में एक नया बेंचमार्क सेट करने के लिए तैयार हैं, जिसकी पहली रिलीज टीवी पर हो रही है।”(आईएएनएस)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here