गोवा में बॉक्सिंग ज्यादा लोकप्रिय नहीं है क्योंकि यहां लोगों में फुटबॉल का जुनून है। स्थानीय मुक्केबाजी कोच चिदंबरम नाइक का कहना है कि इस रीजन में केवल तीन मुक्केबाजी रिंग हैं। हालांकि अब यह धारणा बदल सकती है क्योंकि भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह शुक्रवार को यहां रूस के लंबी कद-काठी के प्रतिद्वंद्वी आर्टीश लोपसान के खिलाफ बैटल ऑन शिप में उतरेंगे। इस मुकाबले के लिए गुरुवार को दोनों मुक्केबाजों के वजन की जांच की गई। इसके बाद विजेंदर ने आईएएनएस से कहा कि वह बोलने से ज्यादा करने में विश्वास रखते हैं।
विजेंदर ने कहा, ” खुद से अपनी पीठ थपथपाना अच्छा नहीं है। मैं चाहूंगा कि मेरी मुट्ठी शुक्रवार को बात करे।”
2008 ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता विजेंदर ने अपने पेशेवर करियर में 12 बाउट खेले हैं और उन्होंने 12-0 का रिकॉर्ड फिलहाल बरकरार रखा है। विजेंदर ने आखिरी बार नवंबर 2019 में बाउट खेली थी जिसमें उन्होंने घाना के चार्ल्स अदामु को दुबई में पराजित किया था।
35 वर्षीय विजेंदर और लोपसान के बीच यह मुकाबला गोवा के मनदोवरी नदी में मैजेस्टिक प्राइड कैसीनो शिप के छत पर आयोजित होगा। मुख्य मुकाबले के अलावा पांच अंडरकार्ट मुकाबले भी होंगे।
यह भी पढ़ें: मानसिक दबाव से निकलने के लिए एथलीटों का प्रशिक्षण जरूरी : वीके सिंह
26 वर्षीय लोपसान ने अब तक छह मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसने चार जीते हैं और एक हारे और एक ड्रॉ रहा है।
मैच को लाइव देखने के लिए जहाज पर सीट मिलना मुश्किल है क्योंकि इसकी सीमित क्षमता लगभग 300 ही है। स्थानीय लोग केवल 99 रुपये का भुगतान करके लाइव स्ट्रीमिंग मुकाबला देख सकते हैं।(आईएएनएस-SHM)