इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में शुक्रवार को अबू धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच खेले जाने वाले पहले एलिमिनेटर मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का पार स्कोर 165 से 170 के बीच हो सकता है। विकेटों के धीमी होने के कारण लीग के राउंड रोबिन चरण के दूसरे हाफ में पहली पारी के स्कोर में गिरावट देखी गई। लक्ष्य का पीछा करना हालांकि अभी भी मुश्किल होगा क्योंकि लाइट्स में बल्लेबाजी करने वाली टीम के औसत में ज्यादा फर्क नहीं देखा गया।
ग्लोफैंस की क्रिक डेटा मैट्रिक्स ने अबू धाबी स्थित स्टेडियम में खेले गए मैचों की दोनों पारियों का विश्लेषण किया है। इस मैदान पर पहले हाफ में पहली पारी में औसतन स्कोर 169 रहा जो दूसरे हाफ में 13 रन गिरकर 156 रन रह गया।
दूसरे हाफ में हालांकि दूसरी पारी खेलने वाली टीम के स्कोर में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला है। पहले हाफ में दूसरी पारी में स्कोर औसतन 153 रन रहा जो दूसरे हाफ में दो रन कम 151 रन रह गया।
यहां लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल रहा है जैसा कि ग्राफ में देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें – इन 6 खिलाड़ियों ने किया आईपीएल-13 में खुद को रिफ्रेश
क्रिक डेटा मैट्रिक्स ने दोनों कप्तानों विराट कोहली और डेविड वार्नर के बीच भी तुलना की है। वार्नर ने टीम की शानदार कप्तानी की है और अपने बल्ले से भी टीम में योगदान दिया है। यह आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बाउंड्रीज में ज्यादा बात कर रहा है। उन्होंने अभी तक 529 रन बनाए जिसमें से 280 रन सिर्फ बाउंड्रीज से बनाए हैं। वार्नर ने 49 चौके और 14 छक्के लगाए हैं।
कोहली हालांकि वार्नर से एग्रीगेट स्कोर और स्ट्राइट रेट में पीछे हैं, लेकिन वह शेख जाएद स्टेडियम में ज्यादा प्रभावी साबित हो सकते हैं। समय के साथ धीमी होती पिचों पर कोहली ने विकेटों के बीच बेहतरीन रनिंग से स्कोरबोर्ड चलाया है। उन्होंने अभी तक सिर्फ 23 चौके और 11 छक्के लगाए हैं। उन्होंने अभी तक 460 रन बनाए हैं जिसमें से सिर्फ 158 रन ही बाउंड्रीज से आए हैं।
वार्नर ने 53 प्रतिशत रन बाउंड्रीज से बनाए हैं। कोहली ने 65.66 प्रतिशत रन इस सीजन सिर्फ दौड़ कर बनाए हैं। इसलिए कोहली हैदाराबाद के राशिद खान के खिलाफ असरदर साबित हो सकते हैं। अफगानिस्तान के राशिद ने 5.28 की औसत से 19 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें – आखिरी मैच में धोनी ने कहा कि कोर ग्रुप में बदलाव की जरूरत
क्रिक डेटा मैट्रिक्स टीम ने दोनों टीमों के स्कोर की तुलना पांच-पांच ओवरों के आधार पर की। इसमें रोचक तथ्य निकल कर आए। आरसीबी पावर प्ले के बाद धीमी हो जाती है। उनका औसत स्कोर पहले पांच ओवरों में 25.21 प्रतिशत रहता है जो छह से 10 ओवरों और 11-16 ओवरों में गिरकर 22.92 और 22.73 रह जाता है। डेथ ओवरों में हालांकि यह टीम वापसी करती है और आखिरी के पांच ओवरों मे अपने कुल स्कोर के 30 प्रतिशत रन बनाती है।
डेथ ओवरों में रन हैदराबाद के लिए चिंता का विषय रह सकता है। यह टीम आमतौर पर आखिरी पांच ओवरों में ज्यादा रन नहीं कर पाती है।
दोनों टीमों के बीच डेथ ओवरों में प्रदर्शन निर्णायक हो सकता है। (आईएएनएस)