राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को कहा कि बेंगलुरू में द्विवार्षिक एयर शो वैश्विक स्तर पर रक्षा एवं एयरोस्पेस क्षेत्र में भारत के लगातार मजबूत होने का जीता जागता सबूत है। कोविंद ने जोर दिया कि यह आयोजन रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता को मजबूत करने के साथ ही हमारे देश को दुनिया के लिए निर्माता के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
राष्ट्रपति कोविंद ने यहां तीन दिवसीय एयर शो के समापन पर कहा, “एयरो इंडिया 2021 एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्रों में देश की बढ़ती ताकत का एक प्रमाण है। भारत न केवल एक बाजार है, बल्कि पूरी दुनिया के लिए अवसरों का देश है।” ये वायु सेना अड्डे पर आयोजित एयरो इंडिया 2021 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि इस आयोजन ने यह प्रदर्शित किया है कि देश की क्षमताओं को लेकर वैश्विक भरोसा धीरे-धीरे बढ़ रहा है।
I am confident that the 13th edition of Aero India will contribute significantly towards strengthening India’s self-reliance in the defence sector as well as establishing India as a manufacturer for the world.
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 5, 2021
राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले छह वर्षों में शुरू किए गए सुधारों से निवेशकों और निजी कंपनियों को दोनों क्षेत्रों में बड़े अवसर प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने कहा, “आत्मनिर्भरता और निर्यात प्रोत्साहन के दोहरे उद्देश्यों के साथ रक्षा क्षेत्र में कई नीतिगत पहल की गई हैं।”
यह भी पढ़े :- केंद्रीय मंत्री रामदास आठवल
राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार देश भर में यूनिट्स को स्थापित करने के लिए निर्माताओं को प्रोत्साहित करने के लिए व्यापार करने में आसानी को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। कोविंद ने कहा कि कई मदों के लिए औद्योगिक लाइसेंसिंग आवश्यकताओं को समाप्त कर दिया गया है।
उन्होंने कहा, “औद्योगिक लाइसेंस और निर्यात प्राधिकरणों की प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है और ऑनलाइन किया गया है। सरकार ने रक्षा उद्योगों के लिए तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में दो रक्षा गलियारे स्थापित किए हैं और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहन दिया है।” (आईएएनएस )