चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर कदम रखते ही यह रिकार्ड अपने नाम किया। उन्होंने इस मामले में अपनी ही टीम के सुरेश रैना को पीछे छोड़ा।
रैना इस बार आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने निजी कारणों से टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया।
यह भी पढ़ें: रोहित के आईपीएल में 5000 रन पूरे
धोनी के नाम अब 194 मैच हो गए हैं और इसी के साथ वो पूरे विश्व में फ्रेंचाइजी टी-20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
धोनी और रैना 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही चेन्नई के साथ खेल रहे हैं। 2016 और 2017 में चेन्नई पर लगे प्रतिबंध के कारण यह दोनों अलग-अलग टीमों में खेले थे।
धोनी ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की कप्तानी की थी और रैना ने गुजरात लायंस की।(आईएएनएस)