भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार को सपनों का सौदागर बताया है और कहा है कि कोई ऐसा महीना नहीं जाता, जब अरविंद केजरीवाल सरकार डीटीसी के बेड़े में नई बसें जोड़ने की घोषणा न करती हो, पर असल में एक भी बस नहीं आई।
भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार सपनों की सौदागर है, पिछले एक साल से दिल्ली वालों को नई बसों का सपना बेच रही है।
झूठ बोलने और भ्रम फैलाने में मुख्यमंत्री केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को महारत प्राप्त है। ना ही भाजपा दिल्ली प्रदेश में कोई सिंधी प्रकोष्ठ है और ना ही ये महाशय किसी पद पर हैं।
बिना जानकारी के ऐसा ट्वीट करके AAP ने BJP को नहीं स्वयं मुख्यमंत्री जी को तगड़ा झटका ज़रूर दे दिया है! https://t.co/BDAtnWtzAs— BJP Delhi (@BJP4Delhi) March 28, 2021
यह भी पढ़ें :- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में यूपी पहुंचा नम्बर वन
उन्होंने कहा कि दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है, डीटीसी रिकॉर्ड के अनुसार उसके पास 3600 बसें ही चलने योग्य हैं। इसके अतिरिक्त 2400 निजी क्लस्टर सेवा की बसें हैं और कुल मिलाकर 4200 बसें चलतीं हैं, जबकि जरूरत 11 हजार बसों की है, जिसके कारण अधिकतर बस रूट खाली जाते हैं और उन पर बसें चलती नहीं हैं।
गुप्ता ने कहा कि दिल्ली अब बसों का और इंतजार नहीं कर सकती, बेहतर हो कि सरकार तुरंत तीन हजार निजी बसें अल्पकालिक ठेके पर लेकर डीटीसी के बेड़े में जोड़े और उन्हें देहात और बाहरी दिल्ली में चलाए। ( AK आईएएनएस )