पांड्या : टीम के लिए गेंद और बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) का कहना है कि जब वह बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो एक सिर्फ और सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में सोचते हैं जबकि गेंदबाजी के वक्त वह खालिस गेंदबाज की तरह सोचते हैं। हार्दिक ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पांचवें वनडे मुकाबले में बल्ले और गेंद दोनों से उम्दा प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस मैच में 17 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 39 रन की पारी खेली थी जबकि गेंदबाजी में वह पहले ओवर में कुछ महंगे साबित हुए लेकिन अगले ओवर में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। हार्दिक (Hardik)  ने मुकाबले में एक विकेट लिया।

हार्दिक ने मैच के बाद कहा, “मैं गेंदबाजी में फाइन ट्यूनिंग पर काम कर रहा हूं लेकिन अंत में यह सोचना पड़ता है कि आपको किस तरह की गेंद फेंकनी है। यह थोड़ा मुश्किल है लेकिन मैं कोशिश कर रहा हूं। एक ऑलराउंडर (Allrounder) के रूप में मैं जब बल्लेबाजी करने उतरता हूं तो बल्लेबाज (Batsman) की तरह और गेंदबाजी करते वक्त गेंदबाज (Bowler) की तरह ही सोचता हूं।”

एक ऑलराउंडर के रूप में मैं जब बल्लेबाजी करने उतरता हूं तो बल्लेबाज की तरह सोचता हूं। (ट्विटर)

उन्होंने कहा, “टी20 विश्व कप (T20 world cup) को देखते हुए इस सीरीज में हमने कुछ बदलाव करने की कोशिश की और हम पहले बल्लेबाजी कर जीतना चाहते थे। पिच ने हमें अधिक बदलाव करने की इजाजत दी और यह सुनिश्ििचत किया कि बल्लेबाज अपने जोन पर नहीं खेल सकें।”

हार्दिक ने कहा कि अब उनका ध्यान टी20 विश्व कप पर है और वह इसमें टीम के लिए गेंद और बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।

यह भी पढ़े :- मैं चाहता हूं कि यह ओपनिंग फॉमूर्ला जारी रहे : गावस्कर

टी20 विश्व कप का आयोजन नवम्बर में भारत में होना है। इससे पहले हार्दिक को आईपीएल (IPL) के 14वें संस्करण में मुम्बई इंडियंस (Mumbai indians) के लिए खेलना है। आईपीएल की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है। (आईएएनएस-SM)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here