लड़कों की परवरिश अच्छे से हो: आयुष्मान खुराना

हैरान हूं, स्तब्ध हूं और पूरी तरह से हिला हुआ हूं। हाथरस के बाद बलरामपुर से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की घटना सामने आई है। यह बर्बर, अमानवीय है: आयुष्मान

Ayushman khuran UNICEF India Advocate
अभिनेता एवं यूनीसेफ इंडिया के सेलेब्रिटी एडवोकेट आयुष्मान खुराना।

उत्तर प्रदेश के हाथरस व बलरामपुर में हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या पर अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपनी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा, “हैरान हूं, स्तब्ध हूं और पूरी तरह से हिला हुआ हूं। हाथरस के बाद बलरामपुर से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की घटना सामने आई है। यह बर्बर, अमानवीय है। इसके लिए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। यह कब रूकेगा? अपने देश की महिलाओं को सुरक्षा दिलाने के मामले में हम हर रोज विफल हो रहे हैं। हमें महिलाओं को सुरक्षित रखने से भी ज्यादा कुछ करना है। हमें अपने बेटों की परवरिश अच्छे से करनी होगी।”

यह भी पढ़ें: जब वाराणसी के आश्रम में ठहरे हुए थे संजय मिश्रा

आयुष्मान हाल ही में यूनीसेफ इंडिया के सेलेब्रिटी एडवोकेट के तौर पर चुने गए हैं, जो बाल हिंसा को खत्म करने की दिशा में अपना योगदान देंगे। आयुष्मान हैशटैग फॉरएवरीचाइल्ड के लिए अधिकारों पर बात करते नजर आएंगे।(आईएएनएस)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here