‘निल बटे सन्नाटा’, ‘बरेली की बर्फी’ और ‘पंगा’ जैसी चर्चित फिल्मों का निर्माण कर चुकीं फिल्मकार अश्विनी अय्यर तिवारी ‘मैपिंग लव’ के साथ पहली बार एक लेखक के रूप में अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं। रूपा पब्लिकेशंस द्वारा उनके पहले उपन्यास के टीजर को सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया है। इसके कैप्शन में लिखा गया, “यह बताते हुए काफी रोमांचित लग रहा है कि हम पुरस्कार विजेता, समीक्षकों द्वारा प्रशंसित निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी के डेब्यू उपन्यास ‘मैपिंग लव’ को मई, 2021 में प्रकाशित करेंगे। भारत के आकर्षक जंगलों की पृष्ठभूमि पर आधारित इसकी दिलचस्प कहानी आपके दिल को छू जाएगी। एक कलाकार, लेखक और फिल्म निर्माता, जिनकी हर फिल्में मनोरंजक होने के साथ ही साथ इंसान को सोचने पर भी मजबूर कर देती है।”
अपने पहले उपन्यास के बारे में बात करते हुए अश्विनी ने कहा, “यह एक ऐसी कहानी है, जो सही मायने में वक्त के सच्चे इसेन्स को उजागर करने का एक माध्यम है, जिसे एक कहानीकार के रूप में मैं व्यक्त करना चाहूंगी। ‘मैपिंग लव’ को मैं तीन साल से लिख रही हूं और अभी काफी अच्छा लग रहा है, क्योंकि रूपा प्रकाशन द्वारा मेरे पहले उपन्यास को पेश किया जा रहा है।”
यह भी पढ़े :- फिल्म कैटेगरी में भारत की फिल्म “बिट्टू” हुई ऑस्कर 2021 के लिए नामांकित !
मई, 2021 को पुस्तक के प्रकाशित होने के साथ अश्विनी अपने प्रशंसकों के लिए फिर से प्यार का एक तोहफा लेकर आ रही हैं। (आईएएनएस)