रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि एरो इंडिया रक्षा विनिर्माण में देश की उपलब्धियों को प्रदर्शित करेगा। एरो इंडिया के आधिकारिक लॉन्च से एक दिन पहले सिंह ने निवेश, नवाचार और रक्षा विनिर्माण के मामले में भारत के बढ़ते कदमों की ओर इशारा करते हुए कहा, “दुनिया ने अब भारत को एक विश्वसनीय रक्षा निवेश गंतव्य के रूप में पहचानना शुरू कर दिया है।”
मंत्री ने कहा कि कोविड महामारी की चुनौतियों के साथ ही उत्तरी सीमाओं के साथ-साथ सुरक्षा चुनौतियों का सामना करते हुए इस समय पर एरो इंडिया को व्यवस्थित करने का निर्णय आसान नहीं था। राजनाथ सिंह ने चीन सीमा पर भारतीय सैनिकों की तैनाती के बारे में कहा, “मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि हमारे मजबूत रुख, तत्काल प्रतिक्रिया और सीमा पर सैनिकों की तैनाती ने तनाव की स्थिति को स्थिर कर दिया और हमने अपने देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा करने का संकल्प दिखाया।”
यह भी पढ़ें – आर्थिक सर्वेक्षण में महिला कर्मचारियों को प्रोत्साहन के साथ समान वेतन का सुझाव
उन्होंने कहा कि एरो इंडिया भारत और वैश्विक उद्योग के नेताओं को केंद्रीय और राज्य प्रशासन के साथ जुड़ने और सहयोग करने के साथ ही अभूतपूर्व पहुंच, अंतदृष्टि और अवसर प्रदान करेगा। इस कार्यक्रम के दौरान 80 विदेशी कंपनियों सहित 540 से अधिक प्रदर्शक (एग्जिबिटर्स) अपने रक्षा विनिर्माण कौशल का प्रदर्शन करेंगे। एरो इंडिया 2021 दुनिया की सबसे शक्तिशाली रक्षा अर्थव्यवस्था में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त करने, साझेदारी और निवेश के रूप में ने भारतीय रक्षा उद्योग के साथ भारी वैश्विक जुड़ाव बना में मदद करेगा। (आईएएनएस)