अमिताभ बच्चन के पैतृक गांव को है उनका इंतजार

अमिताभ बच्चन ने अपने शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के दौरान कहा था कि वह अपने परिवार के साथ पैतृक गांव में जाने के बारे में सोच रहे हैं। जिस पर उनके पैतृक गांव में घर की पुताई से लेकर साफ-सफाई शुरू हो गई है

Amitabh Bachchan अमिताभ बच्चन
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Wikimedia Commons)

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के ‘बाबू पट्टी’ में हुआ था। उनके गांव के लोग महानायक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गांव वाले अपने घरों की पुताई के साथ-साथ रोड पर इकट्ठे कूड़े-कचरे को साफ कर रहे हैं।

अमिताभ बच्चन ने अपने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के दौरान कहा था कि वह अपने परिवार के साथ पैतृक गांव में जाने के बारे में सोच रहे हैं।

20 अक्टूबर से प्रसारित ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के एपिसोड में भिलाई छत्तीसगढ़ की प्रतियोगी अंकिता सिंह हॉट सीट पर बैठीं। एक सवाल के जवाब में अंकिता ने ‘वीडियो-कॉल-ए-फ्रेंड’ लाइफलाईन का इस्तेमाल किया, जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश में अपने चाचा को फोन लगाया।

यह भी पढ़ें: उप्र में फिल्म सिटी की स्थापना, भोजपुरी इंडस्ट्री को मिलेगी उड़ान

चाचा जवाब के दौरान अमित बच्चन से बात की और उनसे अपने पैतृक गांव जाने का आग्रह किया।

जिसपर सुपरस्टार ने कहा कि उन्होंने हाल ही में मुंबई में अपने परिवार से अपने पैतृक गांव बाबू पट्टी में जाने को लेकर विचार-विमर्श किया। उन्होंने गांव के बच्चों के लिए एक स्कूल बनाने की इच्छा भी व्यक्त की।(आईएएनएस)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here