बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए जारी हुआ टोल फ्री टेली नम्बर

कोरोन दौर में बच्चों की मानसिक समस्याओं के निदान के लिए मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने टोल फ्री टेली काउंसिलिंग शुरु की है।

toll free tele number mental health
कोरोनाकाल में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। (Unsplash)

कोरोना के चलते बच्चों को मानसिक समस्याओं के दौर से गुजरना पड़ रहा है। बच्चों की समस्याओं के निदान के लिए मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पहल करते हुए संवेदना नाम से टोल फ्री टेली काउंसिलिंग शुरु की है।

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि, कोविड-19 के दौरान 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ा है।

यह भी पढ़ें – मेरा मानसिक स्वास्थ्य, हाय तौबा ज़िंदाबाद !

ऐसे बच्चे टोल फ्री नम्बर पर सुबह 10 से एक बजे तक और दोपहर तीन बजे से रात्रि आठ बजे तक सोमवार से शनिवार अपनी समस्याओं पर विषय विशेषज्ञों, काउंसलर से बात कर सकते हैं।

बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा शुरु की गइ्र्र ‘संवेदना’ नाम से टोल फ्री टेली काउंसलिंग का नम्बर 1800-1212-830 जारी किया गया है। इस पर बच्चे कॉल कर विशेषज्ञों से बात कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं। (आईएएनएस)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here