खराब दौर से गुजर रही चेन्नई सुपर किंग्स को एक और बड़ा झटका

ड्वायन ब्रावो ग्रोइन इंजुरी के कारण आईपीएल के मौजूदा सीजन से बाहर हो गए हैं। वो जल्द अपने देश लौट जाएंगे।

Dwayne Bravo
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ड्वायन ब्रावो। (Twitter)

चेन्नई सुपर किंग्स को बुधवार को उस समय करारा झटका लगा, जब उसके हरफनमनौला खिलाड़ी ड्वायन ब्रावो ग्रोइन इंजुरी के कारण आईपीएल के मौजूदा सीजन से बाहर हो गए। सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कासी विश्वनाथन ने बताया है कि ब्रावो को राइट ग्रोइन में ग्रेड-1 टीयर है और वह गुरुवार को अपने देश लौट जाएंगे।

37 साल के ब्रावो को दिल्ली कैपिटल्स के साथ 17 अक्टूबर को हुए मैच के दौरान चोट लगी थी। इस चोट के कारण वह सीएसके के लिए अगले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नहीं खेल सके थे। सीएसके वह मैच सात विकेट से हार गई थी।

यह भी पढ़ें – अंकतालिका में हम जिस स्थान पर हैं हकीकत में उससे बेहतर हैं : राहुल

इस सीजन में ब्रावो ने सीएसके के लिए सिर्फ छह मैच खेले और सात रन बनाने के अलावा छह विकेट हासिल किए।

सीएसके का इस सीजन में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। इस टीम ने 10 मैचों से सिर्फ छह अंक जुटाए हैं और अभी आठ टीमों की तालिका में सबसे नीचे है।

शारजाह में शुक्रवार को सीएसके का सामना मुम्बई इंडियंस से होना है। (आईएएनएस)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here