महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने की तयारी में बीएफआई

इस समय बीएफआई में शीर्ष स्थान पर कोई भी महिला नहीं हैं और महासंघ ने भी अपने बयान में यह नहीं बताया है कि वह कैसे महिलाओं की हिस्सेदारी को बढ़ाएगी।

Women contribution will be more in Indian Boxing
महिलाओं की ज़्यादा भागीदारी पर ध्यान देगा भारतीय मुक्केबाजी महासंघ। (BFI, Twitter)

 भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने प्रशासन में कम से कम 25 प्रतिशित तक महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ाएगी। बीएफआई ने यह फैसला गुरुवार को हुई कार्यकारी परिषद की बैठक में लिया।

इस समय बीएफआई में शीर्ष स्थान पर कोई भी महिला नहीं हैं और महासंघ ने भी अपने बयान में यह नहीं बताया है कि वह कैसे महिलाओं की हिस्सेदारी को बढ़ाएगी।

यह भी पढ़ें: नए चैंपियन बैज के साथ उतरेगा रियल मेड्रिड मैदान पर

महासंघ ने बयान में कहा, “प्रशासन, कोचिंग, रैफरी और जज यह उन क्षेत्रों में से हैं जहां हम महिलाओं की हिस्सेदारी को बढ़ाएंगे। इस प्रस्ताव को बैठक में सर्वसम्मति से मान लिया गया।”

बीएफआई अध्यक्ष ने अजय सिंह ने कहा, “चूंकि हमारे महिला और पुरुष मुक्केबाज दोनों अच्छा कर रहे हैं। यही हमारी महासंघ में भी होना चाहिए। इसलिए कार्यकारी परिषद की बैठक में इस बात का प्रस्ताव रखा गया और हम आने वाले महीनों में इस पर काम करेंगे।”

बीएफआई ने महिला कमिशन को बदलने की भी सिफारिश की है।(आईएएनएस)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here