अमांडा सेफ्रीड ने बताया कुत्तों का चरित्र पर्दे पर क्यों होता है बेहतरीन

role of dogs in films are fantastic
Amanda Seyfried, American Actress (Image: Wikimedia Commons)

अमेरिकी अभिनेत्री अमांडा सेफ्रीड का कहना है कि कुत्ते अपनी चंचलता और जिज्ञासा के कारण स्क्रीन पर अपने किरदार को शानदार बनाते हैं।

कुत्तों का किरदार पर्दे पर क्यों बेहतरीन नजर आता है, इस बारे में बात करते हुए सेफ्रीड ने कहा, “वह एक कुत्ता है, उनकी बड़ी-बड़ी मासूमियत से भरी आंखें, उनकी चंचलता, और उनकी जिज्ञासा। वे सिर्फ आपसे प्यार करना चाहते हैं और वर्तमान में जीना चाहते हैं और हमें यह सब उनसे सीखना चाहिए। हम मनुष्यों के लिए वर्तमान में जीना एक बड़ी चुनौती है और वे इसे स्वाभाविक रूप से करते हैं और उनको ऐसे देखना बहुत ही सुंदर अनुभव होता है।”

यह भी पढ़ें: दिवंगत दिग्गज अभिनेत्री मीना कुमारी के जीवन पर बनेगी वेब सीरीज

साइमन कर्टिस द्वारा निर्देशित ‘द आर्ट ऑफ रेसिंग इन द रेन’ में सेफ्रीड भी हैं। फिल्म एक एफ 1 चालक डेनी स्विफ्ट और उसके कुत्ते एन्जो के बारे में है। डेनी को लगता है कि उनके कुत्ते का पुनर्जन्म होगा और वह मनुष्य के रूप में जन्म लेगा।(आईएएनएस)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here