बिहार के राज्यपाल फागू चैहान ने यहां बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का जो सपना देखा है, उसे देश के युवाओं को ही साकार करना है। उन्होंने कहा कि भारत में एकता, अनुशासन को लेकर एनसीसी की स्थापना हुई थी, यह संगठन उन लक्ष्यों को पूरा करने में पूरी तत्परता और निष्ठा के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज एनसीसी के माध्यम से ऐसे लाखों युवा हमारे देश में तैयार हो रहे हैं, जो हमारी राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समानता, साझी सांस्कृतिक विरासत और संवैधानिक मर्यादाओं के प्रति पूरी तरह सजग और प्रतिबद्ध हैं। राज्यपाल बुधवार को राजभवन परिसर में आयोजित एनसीसी कैडेट्स की ‘एट होम’ कार्यक्रम में कैडेट्स को संबोधित करते संतोष एवं प्रसन्नता व्यक्त की, कि एनसीसी सेना के तीनों अंगों के उद्देश्यों से जुड़ी तैयारियां कराता है। इसके माध्यम से सामूहिकता, सामाजिकता और जीवन में सामंजस्य की भी शिक्षा दी जाती है।
उल्लेखनीय है कि ‘एट होम’ कार्यक्रम नई दिल्ली में सम्पन्न 72वें गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेकर लौटे बिहार, झारखंड के एनसीसी कैडेट्स को पुरस्कृत करने के लिए आयोजित किया गया।
राज्यपाल ने कहा कि कोरोना से जुड़ी सावधानियों एवं सुरक्षा, उपायों से लोगों को अवगत कराने, सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेन्सिंग के प्रोटोकॉल का पालन कराने जैसे कार्यों में स्थानीय प्रशासन को सहयोग करने में पिछले दिनों कैडेटों की भूमिका सराहनीय रही है।
यह भी पढ़ें: जब भीख मांगने वाली महिला ने दिया राम मंदिर के लिए दान
समारोह में रंगमय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिसमें राष्ट्रीय एकता और सद्भावना तथा बिहार और झारखंड की लोक संस्कृति की विशेषताओं की शानदार झलक देखने को मिली।
राज्यपाल ने सभी कलाकारों को उम्दा प्रदर्शन के लिए बधाई दी। राज्यपाल ने कार्यक्रम के दौरान एनसीसी बिहार-झारखंड की उपलब्धियांे पर आधारित ‘स्मारिका’ का विमोचन किया तथा भारत की सैन्य शक्ति के विकास से संबंधित आयोजित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। कार्यक्रम पमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, विधान पार्षद नीरज कुमार, अपर महानिदेशक एनसीसी (बिहार-झारखंड) मेजर एम इन्द्रबालन सहित कई लोग मौजूद रहे। (आईएएनएस )