Bihar Divas 2021: पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह ने ‘बिहार दिवस’ पर दी बधाई

प्रधानमंत्री ने कामना की है कि प्रदेश विकास के नित नए आयाम गढ़ता रहे। बिहार में सोमवार को बिहार दिवस मनाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार की जनता को ‘बिहार दिवस’ पर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कामना की है कि प्रदेश विकास के नित नए आयाम गढ़ता रहे। बिहार में सोमवार को बिहार दिवस मनाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, “बिहार दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को ढेरों शुभकामनाएं। गौरवशाली अतीत और समृद्ध संस्कृति के लिए विशेष पहचान रखने वाला यह प्रदेश विकास के नित नए आयाम गढ़ता रहे।”

इधर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शह ने भी बिहार दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को शुभकामना दी है।

यह भी पढ़ें: जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व में, पहली बार 50 महिलाएं नेचर गाइड|

गृह मंत्री ने ट्वीट कर लिखा, “बिहार ने अपने ज्ञान और परिश्रम से भारत को हर क्षेत्र में आगे ले जाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज बिहार दिवस के अवसर पर मैं प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं और प्रदेश की निरंतर प्रगति व समृद्धि की कामना करता हूं।”

(आईएएनएस-SHM)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here