क्रुणाल पांड्या : डेब्यू वनडे मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने|

क्रुणाल ने यहां के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर इंग्लैंड के साथ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में डेब्यू करते हुए 26 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया।

क्रुणाल पांड्या (Krunal pandya) वनडे क्रिकेट में डेब्यू वनडे मैच (ODI) में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। क्रुणाल ने यहां के महाराष्ट्र (Maharastra) क्रिकेट संघ मैदान पर इंग्लैंड (England) के साथ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में डेब्यू करते हुए 26 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया।

क्रुणाल अपने करियर की पहली पारी में 31 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी के दौरान क्रुणाल ने लोकेश राहुल (Lokesh rahul) (नाबाद 62) के साथ छठे विकेट के लिए 61 गेंदों पर 112 रनों की साझेदारी की।

क्रुणाल भारत के लिए वनडे डेब्यू करते हुए अर्धशतक लगाने वाले 15वें बल्लेबाज बन गए हैं।

क्रुणाल ने न्यूजीलैंड (Newzeland) के जॉन मौरिस (john morris) ने 1990 में आस्ट्रेलिया (Australia) लगाया था।

मैच के बाद क्रुणाल काफी गमगीन नजर आए। वह ठीक से बोल नहीं पा रहे थे। क्रुणाल ने कहा कि वह यह पारी अपने मरहूम पिता को समर्पित करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें :- रोहित और धवन पहले ODI में ओपनिंग करने उतरेंगे : कोहली

क्रुणाल भारत के लिए खेलने वाले एक अन्य ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) के भाई हैं। दोनों आईपीएल में मुम्बई इंडियंस (Mumbai indians) के लिए खेलते हैं। (आईएएनएस-SM)
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here