भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट काफी महत्वपूर्ण : Shahid Afridi

पाकिस्तान ( Pakistan )  के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ( Shahid Afridi  ) का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट काफी महत्वपूर्ण है और इससे दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्ते सुधर सकते हैं। अफरीदी का बयान ऐसे वक्त सामने आया जब भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल द्विपक्षीय टी20 (T-20 ) सीरीज कराने की अटकलें तेज हो गई हैं। दोनों देशों के बीच 2012/13 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है।

अफरीदी ने क्रिकेट पाकिस्तान ( Pakistan )  से कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट काफी महत्वपूर्ण है। राजनीति से खेल को दूर रखा जाना चाहिए। दोनों देशों के बीच क्रिकेट से रिश्ते सुधर सकते हैं।”

india vs pak
भारत और पाकिस्तान का मैच । ( Wikimedia commons )

उन्होंने कहा, “मैंने यह पहले भी कहा है और भारतीय क्रिकेट पाकिस्तान आने का आनंद लेते हैं। आप खेल के जरिए रिश्ते सुधार सकते हैं लेकिन आप इसे  सुधारना ही नहीं चाहते तो यह ऐसे ही रहेगा।”

यह भी पढ़े :- विराट कोहली : आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में पांचवें नंबर पर!

पाकिस्तान ( Pakistan ) के जंग समाचार पत्र ने बुधवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी के हवाले से यह रिपोर्ट दी थी उनके क्रिकेट बोर्ड को भारत के साथ सीरीज के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। हालांकि भारत की ओर से किसी ने भी इस सीरीज को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है।

उर्दू समाचार की रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी के अधिकारी ने कहा कि भारत के साथ सीधे तौर पर कोई चर्चा नहीं चल रही है लेकिन हमें ऐसी सीरीज के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है।

हालांकि, भारत और पाकिस्तान (  Pakistan ) बोर्ड ने कहा कि उनके पास दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज शुरू होने को लेकर कोई जानकारी नहीं है। ( AK आईएएनएस )
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here