सफलता की कुंजी हमारा मजबूत डिफेंस होगा : हॉकी टीम के डिफेंडर “सुरेन्द्र कुमार”

 भारतीय पुरुष हॉकी टीम के डिफेंडर सुरेंद्र कुमार का मानना है कि मजबूत डिफेंस आने वाले कुछ महीनों में भारतीय टीम की सफलता की चाभी होगी। सुरेंद्र ने कहा, “हमने अपने खेल को उच्च स्तर पर बढ़ाया है। हम इस साल बड़े टूर्नामेंटों में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए बेकरार हैं। मेरा मानना है कि टीम का मजबूत डिफेंस क्रम मैच जीतने के लिए टीम की सफलता की अहम कड़ी साबित होगी।”

27 वर्षीय डिफेंडर ने कहा, “अगर हम यह सुनिश्चित कर लें कि हमारी विरोधी टीम आसानी से गोल नहीं कर पाएगी तो टीम के फॉरवर्ड खिलाड़ी विपक्षी टीम पर दबाव बढ़ा पाएंगे और भारत के लिए ज्यादा मौके बना सकेंगे।”

सुरेंद्र ने भारत के लिए 133 मुकाबले खेले हैं और उन्होंने बताया कि टीम के संभावित सदस्य जनवरी में राष्ट्रीय शिविर में वापसी के बाद काफी सुधार कर रहे हैं।

यह भी पढ़े :- सेगाय ने 1500 मीटर दौड़ में नया इनडोर विश्व रिकॉर्ड बनाया

सरेंद्र ने कहा, “पिछले वर्ष हमें अपनी फिटनेस बरकरार रखनी थी और अपनी फॉर्म हासिल करनी थी जिसे हमने अच्छे से किया। जब हम जनवरी में राष्ट्रीय शिविर में वापस आए तो हम अपने खेल के स्तर को बढ़ाना चाहते थे।” (आईएएनएस)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here