जानें क्यों Facebook स्टाइल इमोजी पर Twitter काम कर रहा है ?

 ट्विटर ( Twitter ) एक नए फीचर पर काम कर रहा है ताकि इसके यूजर्स भी (Facebook )  फेसबुक-स्टाइल इमोजी में खुद को व्यक्त कर सके। टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर ( Twitter )  ने एक सर्वे शुरू किया है, जिसमें यूजर्स से पूछा जा रहा है कि ईमोजी की अधिक संख्या पर उनके क्या विचार हैं।

बुधवार को ट्विटर ( Twitter )  के एक प्रवक्ता के दिए बयान के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया, “ट्विटर ( Twitter ) पर बातचीत करने के दौरान लोग खुद को बयां कर सके इसके कई तरीकों पर हम काम कर रहे हैं।”

इस सर्वे पर हार्ट, लाफिंग फेस विद टियर्स, थिंकिंग फेस, क्राइंग फेस जैसे कई रिएक्शन इमोजी पर बात की गई है।
 

twitter
ट्विटर किसी भी ट्वीट के लिए थम्स अप और डाउन के विकल्प पर भी प्लान बना रहा है। ( Unsplash )

यह भी पढ़ें: ‘चीन की आक्रामकता ने रणनीतिक सहयोग करने के लिए खोलीं भारत की आंखें’

ट्विटर ( Twitter )  किसी भी ट्वीट  ( Tweet ) के लिए थम्स अप और डाउन के साथ या कई और तरह के इमोजी सहित लाइक और डिसलाइक के ऑप्शन को शुरू करने का भी प्लान बना रहा है।

ये सारी चीजें अभी अपने पहले चरण पर है।

ट्विटर ( Twitter )  के डिजाइन विभाग के प्रमुख डेंटले डेविस ने इनके जल्द ही आने की ओर इशारा किया है। ( AK आईएएनएस )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here