मंच पर होने के डर से उबरने में लियोनेल रिची को लगे आठ साल

गायक लियोनेल रिची ने इस बात को स्वीकारा कि उन्हें मंच पर होने से डर लगता था और इस डर से उबरने और खुद को सहज बनाने में उन्हें पांच से आठ साल का वक्त लगा।

गायक लियोनेल रिची ने इस बात को स्वीकारा कि उन्हें मंच पर होने से डर लगता था और इस डर से उबरने और खुद को सहज बनाने में उन्हें पांच से आठ साल का वक्त लगा। रिची ने ‘द ड्रियू बैरीमोर शो’ में इसका खुलासा तब किया, जब कार्यक्रम के मेजबान बैरीमोर ने उनसे पूछा, “मैंने दरअसल एक कहानी सुन रखा है कि जब आप कमोडोर (बैंड) में थे तो फ्रंट मैन बनने में कुछ हिचकिचा रहे थे। क्या यह सच है?”

इसके जवाब में गायक ने कहा, “यह बिल्कुल सच है। मैं इतना डरा हुआ था कि जब फ्रेशमैन टैलेंट शो में पर्दा उठा, तो उसके साथ-साथ मैं भी वहां से बाहर निकल लिया।”

Singer Lionel Richie
गायक लियोनेल रिची;(Wikimedia Commons)

यह भी पढ़ें: पक्षपात सभी उद्योग में मौजूद है!

भारत में जी कैफे पर प्रसारित होने वाले इस शो में रिची ने आगे कहा, “मंच पर सहज होने में मुझे कुछ पांच से आठ साल का वक्त लगा, लेकिन एक वक्त था जब मुझे मंच पर होने से काफी ज्यादा डर लगता था। दरअसल, जैकसन 5 टूर में शामिल होने के बाद मुझे इस पर काबू पाने में कुछ मदद मिली थी।”(आईएएनएस-SHM)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here