राजनीतिक रास्तों से मेरा कुछ खास सरोकार नहीं मगर ‘ट्रांसपेरेंसी: पारदर्शिता’ सीरीज़ देखने के बाद, मेरी भावनाओं के ठहराव ने मुझे हैरान कर दिया। दिल्ली को ठगने वाली सरकार के मुखौटे उतार कर फेंक देने वाली इस डॉक्यूमेंट्री ने, राजनीति के असल दाव पेंचो की कहानियों से मुझे स्तब्ध कर दिया। और शायद ‘ट्रांसपेरेंसी: पारदर्शिता’ देखने के बाद आपके विचार भी कुछ यही होंगे।
‘ट्रांसपेरेंसी: पारदर्शिता’ इस समय, एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर निशुल्क उपलब्ध है।
अभी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें –
डॉक्यूमेंट्री के निर्देशक डॉ मुनीश रायज़ादा ने बड़ी ईमानदारी के साथ अन्ना आंदोलन और उसी आंदोलन से निकली आम आदमी पार्टी के भीतर के छल कपट को हमारे सामने पेश किया है। डॉक्यूमेंट्री में कुमार विश्वास, शाज़िया इल्मी और अन्य कई लोगों की बातों ने बड़ा ही रोचक और गंभीर माहौल बना दिया था ; कभी आँखें नर्म हुईं, कभी मिज़ाज नाज़ुक हुआ।
‘ट्रांसपेरेंसी: पारदर्शिता’ के गीत, डॉक्यूमेंट्री में एक नया रंग भरते दिखाई देते हैं। ऐसे तो डॉक्यूमेंट्री में कुल तीन गीत हैं, मगर कैलाश खेर की आवाज़ में ‘बोल रे दिल्ली बोल’ मेरे दिल के बेहद करीब है। इसे लिखा है अन्नू रिज़वी ने और संगीत प्रवेश मल्लिक का है।
मेरा विश्वास है कि यह डॉक्यूमेंट्री अपनी अलग पहचान के कारण, आपकी आँखों और मन को बाँधे रखेगी। मेरा मानना है कि ‘ट्रांसपेरेंसी: पारदर्शिता’ ने देश में, अपनी बात रखने की स्वतंत्रता और कला की अस्मिता को एक नई दिशा प्रदान की है।