पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर विस्फोट करने की आतंकवादियों की एक बड़ी साजिश हुई नाकाम ।

 पुलिस ने रविवार को जम्मू में बस स्टैंड से सात किलोग्राम इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस बरामदगी के साथ, पुलिस ने 2019 के पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर विस्फोट करने की आतंकवादियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया।

चूंकि ऐसे इनपुट थे कि आतंकवादी आतंकवादी हमले करेंगे, सुरक्षाबलों द्वारा सुरक्षा के पर्याप्त उपाय किए गए थे।

2019 में हुए पुलवामा हमले की एक तस्वीर। (Wikimedia commons)

 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “यह एक बड़ा आईईडी था।”

बस स्टैंड जम्मू शहर में एक भीड़-भाड़ वाली जगह है, जहां रोजाना सैकड़ों लोग आते हैं।

यह भी पढ़े :- भारत की मंशा के अनुसार हो रही एलएसी से सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया : पूर्व डीजीएमओ 

अतिरिक्त बल मौके पर पहुंच गए हैं और तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

2019 में, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक लदे वाहन से उस बस को टक्कर मार दी थी, जिसमें सीआरपीएफ जवान सवार थे। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे (आईएएनएस)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here