चुनाव हारने पर मिला 21 लाख का गिफ्ट

यह घटना राजस्थान के जोधपुर जिले की है जहाँ के निवासियों ने सरपंच का चुनाव हारने वाले एक उम्मीदवार के लिए, 21 लाख रुपये एकत्रित किए।

Losing sarpanch candidate in Rajasthan राजस्थान
यह घटना राजस्थान के जोधपुर जिले की है। (सांकेतिक चित्र, Pixabay)

राजस्थान के जोधपुर जिले के निवासियों ने बहुत कम अंतर से सरपंच का चुनाव हारने वाले एक उम्मीदवार के लिए 21 लाख रुपये एकत्रित किए और यह राशि उन्हे उपहार स्वरूप प्रदान की। यह घटना जोधपुर के पिपड तहसील के नानन गांव पंचायत की है।

मुकुंड देवासी अपने प्रतिद्वंदी सुंदरी देवी से महज 84 वोटों से हार गए। हालांकि वह ग्रामीणों के लिए कुछ करना चाहते थे और अपना आभार प्रकट करने के लिए वोट ऑफ थैंक्स कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने कार्यक्रम में लंच का आयोजन किया था।

यह भी पढ़ें – भैंस ने सुलझाया चोरी का मामला

कुछ ग्रामीण ने भी आभार स्वरूप 21 लाख रुपये की राशि जमा कर ली, जिसमें 5.51 लाख रुपये की राशि देवासी के दोस्त श्याम चौधरी ने तो वहीं निवर्तमान सरपंच भानाराम ने 1.11 लाख रुपये की राशि दी।

जिसके बाद गांव के कुछ वरिष्ठ वासियों ने देवासी और उसके परिवार को यह राशि भेंट की। (आईएएनएस)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here