बिग बी के कार्यमंत्र के कायल हुए छोटे बच्चन

बिग बी ने काम को लेकर ट्विटर पर एक प्रेरणादायक पोस्ट किया । मेगास्टार अमिताभ बच्चन के लिए कर्म ही पूजा है और उनकी इस भावना से उनके बेटे अभिषेक बच्चन बेहद प्रेरित हैं।

Big B Abhishek Bachchan अमिताभ-अभिषेक
अमिताभ से प्रेरित हुए अभिषेक। (Wikimedia Commons)

मेगास्टार अमिताभ बच्चन के लिए कर्म ही पूजा है और उनकी इस भावना से उनके बेटे अभिषेक बच्चन बेहद प्रेरित हैं। बिग बी ने काम को लेकर ट्विटर पर एक प्रेरणादायक पोस्ट किया है।

उन्होंने लिखा है, “कर्म ही पूजा है, त्योहार तो मनते ही रहते हैं, लेकिन हर रोज काम करने की मंशा बनी रहनी चाहिए। कर्म ही गुरु है, कर्म ही मोक्ष है। आलस्य एक दीवार है, इससे ऊपर कूदें और लक्ष्य को प्राप्त करें। हर दुविधा का सामना करें और इसे काम की गंभीरता का पाठ पढ़ाए।”

अभिषेक ने ट्विटर पर अपने पिता के इसी पोस्ट को साझा करते हुए लिखा, “ये एक प्रेरणा है।”

यह भी पढ़ें- मिजार्पुर ने मेरी प्यारी लड़की की छवि को तोड़ा

अभिषेक आखिरी बार ‘ब्रीद : इनटू द शैडोज’ में नजर आए थे, जिसे जुलाई में एमेजॉन प्राइम वीडियो में रिलीज किया गया था। उनकी आने वाली परियोजनाओं में ‘द बिग बुल’ और ‘लूडो’ जैसी फिल्में हैं, जिन्हें ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। (आईएएनएस)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here