संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 19 फरवरी को म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन की ऑनलाइन विशेष बैठक में भाग लेते समय कहा कि मानव के सामने मौजूद वैश्विक चुनौतियां दिन-ब-दिन गंभीर व जटिल बन रही हैं, लेकिन इसका मुकाबला करने के लिये पर्याप्त कदम नहीं है। उन्होंने बहुपक्षवाद की सहनशीलता को मजबूत करने की अपील की।
गुटेरेस ने वीडियो भाषण देते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप से इस दुनिया की गहरी दरार और नाजुकता दिखती है। ये कमजोरी व नाजुकता महामारी और सार्वजनिक स्वास्थ्य के दायरे से बाहर हो गयी है, जो जलवायु परिवर्तन, सामाजिक ढांचा, लैंगिक समानता, अनवरत विकास का लक्ष्य, और साइबर स्पेस आदि क्षेत्रों से संबंधित हैं।
गुटेरेस ने यह भी कहा कि विश्वास है वर्ष 2021 में सभी काम सही रास्ते पर वापस लौटेंगे। अब 21वीं शताब्दी में वैश्विक शासन को फिर एक बार निश्चित करने का वक्त आ गया है।
यह भी पढ़ें :- प्रकृति के साथ आत्मघाती युद्ध करना बंद करें : संयुक्त राष्ट्र प्रमुख
उनके ख्याल से नये तरीके से वैश्विक सार्वजनिक उत्पादों को तैयार करना चाहिये, और निष्पक्ष भूमंडलीकरण की स्थापना करनी चाहिये, ताकि समान चुनौतियों का मुकाबला किया जा सके।(आईएएनएस)