प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती को यादगार बनाने की बात कही है। उन्होंने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती के कारण अमृत महोत्सव और भी खास बन गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat ) में हमने ‘अमृत महोत्सव’ और देश के लिए अपने कर्तव्यों की बात की। हमने अन्य पर्वों और त्योहारों पर भी चर्चा की। इसी बीच एक और पर्व आने वाला है जो हमारे संवैधानिक अधिकारों, और कर्तव्यों की याद दिलाता है और वो है 14 अप्रैल को डॉक्टर बाबा साहेब आंबेडकर की जन्म जयंती। इस बार ‘अमृत महोत्सव में तो ये अवसर और भी खास बन गया है।
Today is the 75th episode of #MannKiBaat. Tune in. https://t.co/CAKlYUrGHL
— Narendra Modi (@narendramodi) March 28, 2021
यह भी पढ़ें :- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में यूपी पहुंचा नम्बर वन
मुझे विश्वास है, बाबा साहेब की इस जन्म जयंती को हम जरूर यादगार बनाएंगे, अपने कर्तव्यों का संकल्प लेकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि किसी स्वाधीनता सेनानी की संघर्ष गाथा हो, किसी स्थान का इतिहास हो, देश की कोई सांस्कृतिक कहानी हो, ‘अमृत महोत्सव’ के दौरान आप उसे देश के सामने ला सकते हैं, देशवासियों को उससे जोड़ने का माध्यम बन सकते हैं। आप देखिएगा, देखते ही देखते ‘अमृत महोत्सव’ ऐसे कितने ही प्रेरणादायी अमृत बिंदुओं से भर जाएगा, और फिर ऐसी अमृत धारा बहेगी जो हमें भारत की आजादी के सौ वर्ष तक प्रेरणा देगी। देश को नई ऊंचाई पर ले जाएगी, कुछ-न-कुछ करने का जज्बा पैदा करेगी। ( AK आईएएनएस )