एक किसान ने पत्नी का सपना पूरा करने के लिए खरीदा एक अनोखा तोहफा

अपनी पत्नी का सपना पूरा करने के लिए एक किसान ने ज़मीन का हिस्सा बेच कर हाथी को खरीदा। हाथी की देखभाल के लिए एक महावत को रखा गया है।

elephant as a gift for wife
किसान ने 16.5 लाख टका देकर हाथी को ख़रीदा। (सांकेतिक चित्र, Pixabay)

By: सुमी खान

पति-पत्नी जीवन में एक-दूसरे के लिए कितना कुछ कर सकते हैं, इसकी एक मिसाल एक बांग्लादेशी व्यक्ति ने पेश की है।

बांग्लादेश में लालमोनिरहाट के पंचग्राम निवासी दुलाल चंद्र रॉय ने अपनी पत्नी तुलसी रानी दासी का सपना पूरा करने के लिए अपनी जमीन बेच दी और उससे हाथी खरीदा है।

दुलाल पेशे से किसान हैं। उसने अपनी जमीन का दो बीघा हिस्सा बेचा और मौलवीबाजार जाकर 16.5 लाख टका में एक हाथी खरीद लिया। वह पिछले हफ्ते 20,000 टके में ट्रक किराए पर लेकर हाथी के साथ घर लौटा है।

उन्होंने कहा, “मैंने जमीन बेच दी और अपनी पत्नी के सपने को पूरा करने के लिए हाथी खरीदा।”

यह भी पढ़ें: बच्चों ने छेड़ी प्लास्टिक मुक्त गांव बनाने की मुहिम

दासी ने कहा कि उसने एक साल पहले एक सपना देखा था जिसमें उसने एक हाथी खरीदा था और वह उसकी देखभाल कर रही थी।

यह पहली बार नहीं है, जब उसने सपने में जानवर देखकर इसे हकीकत में बदला और जानवर खरीदा। कुछ साल पहले तुलसी एक घोड़ा, एक हंस और एक बकरा खरीद चुकी हैं। अब इस हाथी को देखने के लिए आस-पास के इलाकों से लोग इस दंपति के घर पहुंच रहे हैं।

दुलाल ने इस हाथी के लिए 15,000 टका के मासिक वेतन पर महावत भी रखा है।

हाथी देखने आईं राजरहाट क्षेत्र की रहने वाली संतोना रानी ने कहा, “मैंने जिंदगी में पहली बार किसी को अपनी पत्नी का सपना पूरा करने के लिए हाथी खरीदते देखा है।”(आईएएनएस)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here