राज्यों में पर्यटन (Tourism) को बढ़ावा देने के मकसद से सरकार ने एक नई योजना लॉन्च की है, इसके तहत पर्यटकों के लिए वाहन सुविधा देने वाले ऑपरेटर 1 अप्रैल से ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट (All India Tourist Permit) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of transport and Highways) ने रविवार को कहा कि संबंधित दस्तावेज और शुल्क जमा करने के 30 दिनों के अंदर परमिट जारी कर दिए जाएंगे।
बुधवार को ऑल इंडिया टूरिस्ट (All india Tourist) ऑथराइजेशन एंड परमिट रूल्स 2021 के लिए नियम भी जारी किया गया। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, “नए नियम 1 अप्रैल से लागू होंगे। वहीं सभी मौजूदा परमिट उनकी वैध सीमा तक वैध रहेंगे। हमें उम्मीद है कि परमिट के नए नियमों से देश के राज्यों में पर्यटन (Tourism) को बढ़ावा देने में खासी मदद मिलेगी और इससे राज्य सरकारों के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।”
मंत्रालय ने आगे कहा, “हम एक केंद्रीय डेटाबेस और सभी तरह की अनुमतियों और परमिट के लिए लगने वाली फीस को भी समेकित करेंगे। यह पर्यटन को बढ़ावा देने और बेहतरी करने में भी मदद करेगा।”
यह भी पढ़े :- भारत दुनिया में ऑटोमोबाइल के लिए शीर्ष विनिर्माण केंद्र होगा : गडकरी
बता दें कि पिछले 15 सालों में हमारे देश में बढ़े यात्रा और पर्यटन उद्योग को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। इस ग्रोथ में देसी और विदेशी दोनों ही पर्यटकों ने योगदान दिया है। (आईएएनएस-SM)