भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने टेक्सस में ‘हंगर मिटाओ’ आंदोलन चलाया!

इसके उद्देश्य से उन्होंने तीन साल पहले उत्तर टेक्सस फूड बैंक (एनटीएफबी) की स्थापना की थी और इसके माध्यम से अब तक 1 करोड़ लोगों को भोजन कराया है।

भारतीय-अमेरिकी (Indian-American) समुदाय ने टेक्सस (Texas) में ‘हंगर मिटाओ’ (Hunger Erase) आंदोलन चलाया है। इसके लिए वे चंदा एकत्र करते हैं और लोगों के लिए भोजन का इंतजाम करते हैं। इसके उद्देश्य से उन्होंने तीन साल पहले उत्तर टेक्सस फूड बैंक (Food Bank) (एनटीएफबी) की स्थापना की थी और इसके माध्यम से अब तक 1 करोड़ लोगों को भोजन कराया है। ‘अमेरिकन बाजार’ (American market) की रिपोर्ट में शनिवार को कहा गया है कि ‘हंगर मिटाओ’ (Hunger Erase) टीम ने एक स्प्रिंग फूड ड्राइव भी लॉन्च किया है, जो मार्च के अंत तक चलेगा।

‘हंगर मिटाओ’ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय फूड बैंक (Food Bank) के लिए कई तरह से अपना सहयोग देता है..कोई इसका प्रचार-प्रसार करता है, तो कोई भोजन दान करता है, तो कोई आर्थिक मदद देकर अपना सहयोग देता है।

‘हंगर मिटाओ’ की सह-संस्थापक आराधना असवा ने बताया कि अगर स्प्रिंग फूड ड्राइव में केवल 100 लोग ही शामिल होते हैं और प्रत्येक 1,000 डॉलर की राशि जुटाते हैं, तो उत्तरी टेक्सस का भारतीय-अमेरिकी (Indian-American) समुदाय केवल एक महीने में 3,00,000 पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने में सक्षम होगा।

चंदा एकत्र करते हैं और लोगों के लिए भोजन का इंतजाम करते हैं। (Pixabay)

‘हंगर मिटाओ’ के सह-संस्थापक राज असवा ने कहा कि भूख से राहत के लिए हंगर मिटाओ (Hunger Erase) अभियान स्थानीय खाद्य बैंकों का सहयोग करता है ताकि इनकी पहुंच और विश्वसनीयता बनी रहे।

यह भी पढ़े :- आईआईटी ने तकनीक की मदद से साफ पानी उपलब्ध कराने की पहल की!

एनटीएफबी (NTFB) के अधिकारी एरिका येगर ने इस प्रयास के लिए ‘हंगर मिटाओ’ को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस आंदोलन ने ऊर्जा, जागरूकता और समर्थन प्रदान किया है, जिसके कारण उत्तर टेक्सस (North Texas) में लाखों भूखे लोगों के लिए भोजन बने हैं। हम विनम्रता से इसकी सराहना करते हैं। (आईएएनएस-SM)
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here